Uttarakhand IAS PCS TRANSFER TODAY: उत्तराखण्ड शासन ने किया 4 आईएएस एवं 3 पीसीएस के कार्यभारों में फेरबदल, देहरादून हल्द्वानी के नगर आयुक्त और हरिद्वार पिथौरागढ़ के अपर जिलाधिकारी भी बदले..
Uttarakhand IAS PCS TRANSFER TODAY: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां उत्तराखंड शासन ने अभी अभी आईएएस पीसीएस अधिकारियों के कार्यभारों में फेरबदल कर दिया है। जी हां… उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को 4 आईएएस एवं 3 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। उत्तराखंड शासन के संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से जारी इस तबादला सूची में जहां आईएएस हिमांशु खुराना को जलागम के अपर सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है वहीं आईएएस नमामि बंसल को देहरादून नगर निगम देहरादून का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। जबकि आईएएस प्रशांत आर्य से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी हटाते हुए आईएएस विशाल मिश्रा को प्रबंध निदेशक जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand IPS Transfer 2024: उत्तराखंड में हुए आईपीएस अफसरों के तबादले..
Uttarakhand IAS PCS TRANSFER 2024 news TODAY आपको बता दें कि आईएएस विशाल मिश्रा अभी तक हल्द्वानी नगर निगम के आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उनकी जगह अब पीसीएस अधिकारी ऋचा सिंह को हल्द्वानी का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त अब तक अल्मोड़ा जिले के डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे पीसीएस अधिकारी जयवर्धन शर्मा को हरिद्वार के नए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि पीसीएस अधिकारी योगेंद्र सिंह को पिथौरागढ़ जिले का नया अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें– Uttarakhand transfer: उत्तराखंड 23 PCS अधिकारियों के तबादले डिप्टी कलेक्टर भी बदलें