Pauri Garhwal school closed : गुलदार की दहशत के चलते रिखणीखाल के 13 विद्यालयों में अवकाश घोषित, डीएम ने जारी किए आदेश……
Pauri Garhwal school closed: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन गुलदारो के हमले बढ़ते जा रहे है जिसके चलते आए दिन मासूम बच्चे गुलदारो का निवाला बन रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि गुलदार बिना किसी भय के आबादी वाले इलाकों में लगातार प्रवेश करकर आंगन में खेल रहे बच्चों को उठाकर मौत के घाट भी उतार रहा है जो पहाड़ों में गंभीर समस्या बन चुका है। गुलदार के हमलों से प्रदेश के कई पहाड़ी इलाकों में भय का माहौल बन चुका है। इसी बीच पौड़ी जिले के रिखणीखाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां पर एक बार फिर से गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है जिसके चलते बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम ने बीते शुक्रवार 20 दिसंबर से आगामी 22 दिसंबर तक 13 विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। वही सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने के आदेश दिए है ।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh bhukamp earthquake today: पिथौरागढ़ में भूकंप के झटको से डोली धरती
Pauri Garhwal school holiday अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के रिखणीखाल क्षेत्र में एक बार फिर से गुलदार की सक्रियता बढ़ने लगी है जिसके चलते गुलदार के आतंक को देखते हुए पौड़ी राजकीय प्राथमिक विद्यालय कण्डिया मल्ला, राप्रावि कण्डिया तल्ला, राकउमावि कण्डिया, राप्रावि पीपलसारी, राप्राविगुठरेता, राप्रावि सेन्धी, राप्रावि डाबरी, शिबराइका डाबरी, राप्रावि डाबरी वल्ली, राप्रावि मैन्दणी, राप्रावि बड़कासैण ,राप्रावि डोबरिया और राप्रावि डोबरियासार करीब 13 विद्यालयों में बीते शुक्रवार से आज शनिवार तक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं 22 दिसंबर को रविवार है यानी कुल तीन दिनों का अवकाश रहने वाला है। जिसके आदेश पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिए है । इसके साथ ही आंगनबाडी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा। इसके अलावा वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर क्षेत्र में लगातार गश्त करने की बात कही है। वहीं आवश्यकता पड़ने पर पिंजरा लगाए जाने के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Ramnagar tiger attack: रामनगर में घास काट रही महिला को बाघ ने बनाया निवाला