PM Manmohan Singh news: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस, दो बार संभाली थी देश के पीएम की जिम्मेदारी, ….
PM Manmohan Singh news: समूचे देश के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है जहां पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। बता दें कि दो बार देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने वाले डॉक्टर मनमोहन 92 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गुरुवार शाम को तबीयत ज्यादा खराब होने और सांस लेने में तक़लीफ और बेचैनी के बाद उन्हें एक बार फिर एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था, जहां अभी-अभी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताते चलें कि वर्ष 2006 में मनमोहन सिंह की दूसरी बार बाईपास सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से ही वह काफी बीमार चल रहे थे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 सितम्बर 1932 को पश्चिमी पंजाब के गाह (अब पाकिस्तान) में हुआ था।
यह भी पढ़ें- दुःखद खबर :उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन, प्रदेश में दौड़ी शोक की लहर
डॉ. मनमोहन सिंह के नाम ये प्रमुख उपलब्धियां:-
1) बतौर वित्त मंत्री 1991 में आर्थिक उदारीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
2) उनके इसी कार्यकाल में सरकारी नियंत्रण को कम करना, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को बढ़ाना और स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स को लागू करना शामिल था, जिसने भारत की अर्थव्यवस्था को वैश्विक बाजारों के लिए खोल दिया था।
3) बतौर प्रधानमंत्री, मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 2005 में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) (वर्तमान में मनरेगा) शुरू कर ग्रामीण परिवार को 100 दिन के वेतन रोजगार की गारंटी दी।
4) बतौर प्रधानमंत्री, मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान ही सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 यानी आरटीआई लागू कराया।
5) वैश्विक मंदी के दौरान 90 के दशक में उन्होंने अपने ज्ञान एवं अथक प्रयासों से भारतीय अर्थव्यवस्था को धरसाई होने से बचाया। उन्हीं के प्रयासों से भारतीय अर्थव्यवस्था इस वैश्विक मंदी से बच सकी।