दुःखद खबर :उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन, प्रदेश में दौड़ी शोक की लहर
उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश पंत का लम्बी बिमारी के बाद निधन हो गया है। उन्होंने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सास के अस्पताल में अंतिम सांस ली।बता दें कि पिछले कई महीनों से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी जिसके कारण उनका इलाज पहले राज्य के देहरादून जिले के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में भी चला जहां कोई सुधार ना होता देख उन्होंने अपना इलाज दिल्ली स्थित राजीव गांधी अस्पताल में भी करवाया जहां उन्हें कुछ दिन आईसीयू में भी भर्ती रखा गया था। लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य को देखकर वित्तमंत्री हाल ही में इलाज के लिए अमेरिका गए थे। जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली। हालांकि उनकी बीमारी के बारे में किसी को भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी।बता दें कि वित्त मंत्री प्रकाश पंत पिथौरागढ़ जिले के विधायक थे। उनके आकस्मिक निधन से पिथौरागढ़ समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने वित्त मंत्री के निधन की खबर पर कहा है कि पंत के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी अपूर्णीय क्षति है।