Dehradun school closed snowfall: जिलाधिकारी सविन बंसल ने जारी किया आदेश, अब सीधे अगले सोमवार यानी 6 जनवरी को खुलेंगे देहरादून में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र…
Dehradun school closed snowfall: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान एवं लगातार जारी बारिश बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिले में संचालित 12वीं कक्षा तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों तथा समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 4 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां… सम्पूर्ण देहरादून जिले में आगामी 4 जनवरी तक सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। 5 जनवरी को रविवार का अवकाश होने के उपरांत अब देहरादून जिले में स्कूल आठ दिनों बाद सोमवार 6 जनवरी को खुलेंगे।
Dehradun school holiday today snowfall alert इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा शनिवार शाम को जारी ताजा बुलेटिन में कल रविवार यानी 29 दिसंबर को भारी बारिश एवं बर्फबारी की संभावना व्यक्त करते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में जिले के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी एवं निचले क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के कारण शीतलहर की संभावना भी व्यक्त की गई है। जिसको ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों, (सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालयों) तथा समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 4 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है।