Uttarakhand Chamoli Avalanche news: चमोली में आ सकता है बर्फीला तूफान, हिमस्खलन का अलर्ट
Published on
By
Chamoli avalanche alert today: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के चमोली जिले को लेकर सामने आ रही है। जी हां… यदि आप भी चमोली जिले में रहते हैं या थर्टी फर्स्ट न्यू ईयर मनाने चमोली जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का दीदार करने आ रहे तो यह बड़ी खबर आपके लिए ही है। दरअसल उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चमोली जनपद में 3000 मी० से अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी चमोली को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा यह कदम डिफेंस जियो इन्फार्मेटिक्स रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट (डीजीआरई), चंडीगढ़ की ओर से जारी अगले 24 घंटों के लिए हिमस्खलन के आरेंज अलर्ट को मद्देनजर रखते हुए उठाया गया है।
यह भी पढ़ें- Dehradun school closed snowfall rain: देहरादून में 8 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल
uttarakhand avalanche news today बता दें कि हिमस्खलन के आरेंज अलर्ट को देखते हुए उत्तराखण्ड शासन के साथ ही जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी के दृष्टिगत चमोली पुलिस को आपदा उपकरणों के साथ को संभावित हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के आसपास तैनात किया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके और प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके। इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ एवं अन्य आपदा प्रबंधन टीमों को भी सक्रिय रहने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डीजीआरई रक्षा मंत्रालय के तहत एक प्रमुख अनुसंधान संगठन है, जो उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी और पूर्वानुमान लगाने में विशेषज्ञता रखता है। उनके नवीनतम बुलेटिन में चमोली क्षेत्र में बर्फीले तूफान और हिमस्खलन की आशंका जताई गई है। उन्होंने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील भी की है। हालांकि, डिफेंस जियो इन्फार्मेटिक्स रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट (डीजीआरई), चंडीगढ़ ने इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले को भी अलर्ट में शामिल किया गया है. लेकिन इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
Sanjay Nainwal Chartered Accountant : बागेश्वर के संजय नैनवाल ने उत्तीर्ण की चार्टर एकाउंट परीक्षा, हासिल...
Uttarakhand board exam 2025 date: उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, फरवरी...
Chamoli car accident today : पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आने से कार...
uttarakhand school Academic calendar 2025: शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी, ईगास...
Uttarakhand roadways new buses : नए साल में उत्तराखंड रोडवेज की 100 नई बसें उतरेंगी सड़कों...
Ishita Dwivedi CA Result : ईशिता द्विवेदी ने CA परीक्षा की क्वालीफाई, बढ़ाया क्षेत्र का मान….. ...