Bageshwar car accident today : बागेश्वर मे दर्दनाक हादसा, पिंडर नदी मे समाई कार, तीन लोगों की मौत……
Bageshwar car accident today : उत्तराखंड समेत देशभर में जहां एक ओर नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर नए वर्ष के शुरू होते ही उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव भी शुरू हो चुका है। ऐसी ही कुछ खबर बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहाँ पर एक अल्टो कार नदी मे समा कर दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमें तीन लोगों की जिंदगी चली गई। जबकि एक महिला लापता चल रही है जिसकी तलाश लगातार जारी है।
kapkot Bageshwar accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार 1 जनवरी को अल्टो कार चार यात्रियों को लेकर बागेश्वर जिले के बदियाकोट से भराड़ी की तरफ जा रही थी। तभी जैसे ही कार बागेश्वर के कपकोट विकासखंड से 42 किलोमीटर तीख क्षेत्र के पास पहुँची तो शाम के लगभग 5:30 बजे अनियंत्रित होकर सीधे पिंडर नदी में समा गई । जिसमे कार चालक भराडी ऐठानी निवासी 32 वर्षीय सुंदर सिंह व 30 वर्षीय मुन्ना शाही पुत्र मोहन सिंह, निवासी असों डणू और 30 वर्षीय पूनम पांडे निवासी बागेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कपकोट के थाना अध्यक्ष समेत पुलिस प्रशासन SDRF की टीम ने तीन शवो को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि एक महिला लापता चल रही है जिसकी तलाश अब भी जारी है। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।