uttarakhand school Academic calendar 2025: शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी, ईगास बग्वाल हरेला पर भी रहेगी छुट्टी……
uttarakhand school Academic calendar 2025 : उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 के लिए स्कूल की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है जिसमें ईगास बग्वाल और हरेला जैसे विशेष पर्वों पर अवकाश देने की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही कुछ स्कूलों के लिए छुट्टियों की तारीखों में भी बदलाव हुआ है जहां कुछ विद्यालय देरी से और कुछ विद्यालय जल्दी खुलेंगे। दरअसल सर्दियों के दौरान 5000 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 26 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक विद्यालय बंद रहेंगे जबकि इससे कम ऊंचाई वाले क्षेत्र में मात्र 13 दिन का अवकाश रहेगा। कुल मिलाकर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में सत्र 2025-26 के दौरान जहां केवल 240 दिन पढ़ाई होगी वहीं 125 दिनों का अवकाश रहेगा।
uttarakhand school holiday list 2025 बता दें उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है जिसमें नए साल 2025 में ईगास बग्वाल और हरेला पर छुट्टी घोषित की गई है। जबकि 5000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में सर्दियों की 37 दिन की छुट्टी रहेगी वहीं इससे कम ऊंचाई वाले क्षेत्र के विद्यालयों में 13 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिसके मुताबिक 5000 फीट से कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक सर्दियों की छुट्टी रहेगी जबकि अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 26 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक विद्यालय बंद रहेंगे। इतना ही नहीं बल्कि इन विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टी 20 से 30 जून 2025 तक रहेगी जबकि कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 27 मई से 30 जून तक अवकाश रहेगा। जिस पर शिक्षा निदेशक आरके उनियाल ने निर्देश जारी करते हुए प्रधानाध्यापक विवेकाधीन अवकाश घोषित करने की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी या संबंधित उप शिक्षा अधिकारी को देने की बात कही है।