Chamoli car accident today : पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आने से कार दुर्घटनाग्रस्त, लोगों ने भागकर बचाई जान….
Chamoli car accident today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में यात्रा करना किसी जोखिम से कम नहीं है क्योंकि यहां पर लोगो को बेहद मुश्किल व खतरनाक रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है जिसके चलते अक्सर कई बार दर्दनाक हादसे घटित हो जाते हैं जिसका आप कभी अंदाजा भी नहीं लगा सकते। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर एक कार के ऊपर भारी भरकम बोल्डर गिर गया जिसकी चपेट में आने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वो तो गनीमत रही की हादसे से पहले कार सवार सभी युवक कार से बाहर निकलकर भाग गए थे अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
Chamoli accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को चमोली जिले के कर्णप्रयाग के नगरासू से एक कार तेल भराने के लिए कमेडा आ रही थी तभी जैसे ही कार कर्णप्रयाग बद्रीनाथ हाईवे पर गोचर कमेडा के पास पहुंची तो अचानक से पहाड़ी से भूस्खलन होने लगा और छोटे-छोटे पत्थर नीचे गिरने लगे। तभी कार मे बैठे तीन लोग घबराकर कार से बाहर भागे। जिसकी कुछ देर बाद एक भारी भरकम बोल्डर कार के बोनट पर गिर गया और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बोल्डर गिरने से कार के परखच्चे ही उड़ गए। वो तो गनीमत रही की कार सवार लोग पहले ही भाग गए थे अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। वहीं क्षतिग्रस्त कार के चलते हाईवे पर करीब आधे घण्टे तक लंबा जाम देखने को मिला। इसके बाद जेसीबी की मदद से कार को हाईवे से हटाकर फिर से यातायात सुचारु किया गया। बताते चले यह कोई पहला हादसा नहीं है बल्कि इससे पहले भी चमोली जिले में ऐसे कई सारे हादसे घटित हो चुके हैं।