Sanjay Nainwal Chartered Accountant : बागेश्वर के संजय नैनवाल ने उत्तीर्ण की चार्टर एकाउंट परीक्षा, हासिल किया CA बनने का मुकाम, क्षेत्र में खुशी का माहौल……
Sanjay Nainwal Chartered Accountant: उत्तराखंड में हर वर्ष लाखों युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही युवाओं को सफलता हासिल होती है विशेषकर पीसीएस, CA जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना बेहद कठिन होता है लेकिन बावजूद इसके कुछ युवा अपनी रणनीति , अनुशासन, निरंतर मेहनत के जरिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो आज हम आपको बागेश्वर जिले के संजय दत्त नैनवाल से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने चार्टर एकाउंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बनने की विशेष उपलब्धि हासिल की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी गढ़वाल की ईशिता ने उत्तीर्ण की चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षा हासिल किया CA बनने का मुकाम
Sanjay Nainwal Garur Bageshwar बता दें बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील के सेलकूना गडखेत के निवासी संजय दत्त नैनवाल ने चार्ट एकाउंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर CA बनने का मुकाम हासिल किया है। दरअसल संजय की प्राथमिक शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल आगरा से हुई जबकि उन्होंने बीकॉम की शिक्षा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से प्राप्त की है। संजय के पिता चंद्र दत्त नैनवाल आगरा में प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत है जबकि संजय की माता एक कुशल गृहणी है। संजय की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के ऋतुराज कांडपाल का DDA में जूनियर इंजीनियर (JE) के पद पर चयन