Udham Singh Nagar school holiday: ऊधम सिंह नगर जिले के स्कूलों 12 दिन का लंबा अवकाश घोषित, कल से बंद रहेंगे सभी स्कूल…
Udham Singh Nagar school holiday: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को मद्देनजर रखते हुए जिले में 12वीं तक संचालित समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार 3 जनवरी से मंगलवार 14 जनवरी तक 12 दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां… समस्त उधमसिंह नगर जिले में कल 3 जनवरी से आगामी 14 तक 12वीं तक के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह बंद रहेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले राज्य के देहरादून जिले में भी संबंधित जिलाधिकारी द्वारा आगामी 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
udham Singh Nagar latest news today बता दें कि इस संबंध में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप कहा गया है शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा गुरुवार को जारी मौसम पूर्वानुमान में उधमसिंह नगर जिले के अन्तर्गत सुबह के समय मध्यम घना कोहरा छाने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जिसको ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, एवं 1 से कक्षा 12 तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु 03 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक 12 दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि अवकाश के दौरान भी आंगनबाड़ी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कर्मी पोषाहार वितरण एवं अन्य विभागीय कार्य यथावत करती रहेगीं।