Lohaghat latest news today : रात भर कमरे में जल रही अंगीठी युवकों को पड़ी भारी, एक की चली गई जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम…
Lohaghat latest news today: उत्तराखंड समेत देशभर में अक्सर सर्दियों के दौरान कई लोग ठण्ड से बचने व कमरों को गर्म रखने के लिए अंगीठी का प्रयोग करते है लेकिन कभी कभार उन्हें अंगीठी की गैस इतनी भारी पड़ जाती है कि उनकी जिंदगी मौत के घाट तक उतर जाती है। ऐसी ही कुछ हृदय विदारक घटना की खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर रात भर कमरे में जल रही अंगीठी एक मजदूर की मौत का कारण बनी है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Lohaghat Champawat news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पड़ोसी देश नेपाल के महेंद्रनगर के रहने वाले 40 वर्षीय लक्ष्मण भट्ट अपने दो अन्य साथियों के साथ चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के कोलीढेक मार्ग में रहते थे। जो चंपावत जिले में मजदूरी का काम करते थे। दरअसल बीते बुधवार की रात लक्ष्मण भट्ट अपने दो अन्य साथियों के साथ कमरे मे कोयला जलाकर सो रहे थे । तभी तीनों युवकों को कोयले की गैस लग गई और वह बेहोश हो गए। जिनमे से दो मजदूरों को तो आज गुरुवार की सुबह तक होश आ गया था लेकिन लक्ष्मण भट्ट बेहोशी की हालत मे पड़े रहे। जिसकी सूचना दोनों मजदूरों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया को दी । इसके बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष घायल मजदूर लक्ष्मण भट्ट को अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने घायल मजदूर को 3 घंटे तक उपचार कर ऑक्सीजन लेवल बढ़ाया लेकिन फिर भी लक्ष्मण भट्ट को होश नहीं आया जिसके बाद घायल मजदूर को जिला अस्पताल चंपावत ले जाया गया जहां पर उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।