Haldwani live news today : बस स्टेशन मे बैठे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में चली गई जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम..
Haldwani live news today : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर बस स्टेशन में सो रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक की मौत किस वजह से हुई है इसका अभी तक कुछ खुलासा नहीं हुआ है। बरहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है मृतक के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
Santosh Bisht Lamgara almora अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के जलना पोस्ट ऑफिस के लमगडा क्षेत्र के ढेला गांव के निवासी 32 वर्षीय संतोष बिष्ट लंबे समय से नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में रह रहे थे। तभी बीते बुधवार की शाम वह रोडवेज परिसर में लोगों को घूमते हुए दिखाई दिए जिसके बाद वह यात्रियों के बैठने वाले स्थान पर सो गए थे। जिन्हें बीते गुरुवार की सुबह रोडवेज के कर्मियों ने उठाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं उठे। इसके बाद घबराए रोडवेज कर्मियों ने संतोष बिष्ट के बेहोश होने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। जिस पर तत्काल पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची जहां से युवक को एसटीएच अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। हालांकि युवक की मौत की वजह क्या थी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। जानकारी में पता चला है कि युवक पीलिया की बीमारी से जूझ रहा था। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। (Haldwani bus stand news today)