Jammu Kashmir army accident: जम्मू कश्मीर में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 जवान शहीद, 1 की हालत गंभीर….
Jammu Kashmir army accident: जम्मू कश्मीर से समूचे देशवासियों के लिए आज शनिवार को एक दुखद खबर सामने आ रही है कि यहां पर सेना का वाहन सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरा जिसके चलते पांच जवान घायल हुए जिनमें से 4 जवान जिंदगी की जंग हार गए हैं जबकि एक जवान अभी भी जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहा हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा घटना की विस्तृत जानकारियां जुटाई जा रही है। वही हादसे के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
Bandipora Jammu Kashmir army truck accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार 4 जनवरी को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले से सेना का वाहन पुंछ जिले के पास ऑपरेशनल ट्रक से होते हुए बहनोई इलाके की तरफ जा रहा था तभी जैसे ही वाहन दोपहर को वुलर व्यूप्वाइंट के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसके चलते 5 जवान घायल हो गए जैसे ही इसकी सूचना अन्य जवानों को मिली तो वो तुरंत घायल जवानों की मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने घायलों को बांदीपोरा के चिकित्सालय भेजा जहाँ पर डॉक्टर ने 4 जवानों को मृत घोषित कर दिया था जबकि गंभीर रूप से एक घायल जवान को उपचार के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि काफिले में छह गाड़ियां थी जिनमें से एक एसके पायीन इलाके में हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है की रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जहां पर पुलिसकर्मी व सुरक्षा बल की टीम तैनात है।