Rudraprayag latest news today: रूद्रप्रयाग में निर्माणाधीन पुल पर टावर क्रेन ट्रॉली के टूटने से नीचे गिरे मजदूर, एक की मौत, दूसरा गंभीर….
Rudraprayag latest news today: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग से बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल पर टावर क्रेन ट्रॉली के टूटने से वहां कार्य कर रहे दो मजदूर नीचे गिर गए जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि घायल मजदूर को बेस चिकित्सालय श्रीनगर में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना से मौके पर खलबली मच गई तथा स्थानीय लोगों ने कार्यदायी संस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें- Dehradun news today: देहरादून सेना के जवान की चली गई जिंदगी, बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
Rudraprayag bridge accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा के दौरान जाम से निजात दिलाने और बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे को जोड़ने को लेकर 910 मीटर लंबी सुरंग के साथ-साथ 200 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य चल रहा है बता दें कि बीती रात लगभग 9 बजे टावर क्रेन ट्रॉली के टूटने के कारण दो मजदूर नीचे गिए गए तथा चार मजदूर पुल के ऊपरी गाडर में फंस गए। बताते चलें कि नीचे गिरने वाले मजदूरों में से एक 40 वर्षीय मजदूर वसीम निवासी सहारनपुर की मौत हो गई, जबकि 28 वर्षीय प्रिंस निवासी सहारनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया ।इस घटना के बाद से ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था के सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया है कि देर रात तक मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा है जिसके चलते यह हादसा घटित हुआ है।
यह भी पढ़ें- Girish Bhandari journalist uttarakhand: उत्तराखंड युवा पत्रकार गिरीश भंडारी की गई जिंदगी