Dehradun Srinagar Bhubaneswar flight: आगामी 6 फरवरी से भुवनेश्वर से देहरादून व देहरादून से श्रीनगर के बीच इंडिगो एयरलाइंस का विमान भरेगा उड़ान, यात्रियों को मिलेगी सुविधा , शेड्यूल हुआ जारी…..
Dehradun Srinagar Bhubaneswar flight: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत आसपास के लोगों के लिए इंडिगो एयरलाइंस की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि आगामी 6 फरवरी से देहरादून से भुवनेश्वर और देहरादून से श्रीनगर के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने जा रही है। जिससे यात्रियों का सफर आसान होने वाला है। इतना ही नहीं बल्कि इन विमानों के उड़ान भरने से दोनों शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी विकसित होगी जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इन विमानों के उड़ान भरने से देहरादून के नागरिकों को दोनों शहरों के बीच सीधी उड़ान का लाभ मिलेगा ।
यह भी पढ़ें- Good News: देहरादून से प्रयागराज के लिए जनवरी से सीधी फ्लाइट शुरू जानें शेड्यूल….
Dehradun to Bhubaneswar flight ticket booking timing schedule बता दें उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के निवासी तथा आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए इंडिगो एयरलाइंस की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि नए साल के दौरान दो अलग-अलग शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट आगामी 6 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही है जिसका लाभ सभी यात्री उठा सकते हैं। दरअसल डायरेक्ट फ्लाइट 6 फरवरी को भुवनेश्वर से देहरादून के बीच शुरू होगी जो सप्ताह में तीन दिन यानी मंगलवार गुरुवार और शनिवार को दो शहरो के बीच ऑपरेट होगी। जिसका समय सुबह करीब 6:40 बजे भुवनेश्वर से उड़ान भरने के बाद सुबह करीब 9 : 05 बजे एयरपोर्ट पहुंचना निर्धारित किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि शुरू हुई दोनों सेक्टर के लिए फ्लाइट बुकिंग तथा इसके बाद यही फ्लाइट दोपहर करीब एक 20 बजे देहरादून से उड़ान भरकर करीब 3:20 पर भुवनेश्वर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: देहरादून से विदेशों के लिए भी उड़ान भरेंगे विमान, 5 देशों के लिए शुरू होगी फ्लाइट
Dehradun Srinagar flight ticket booking timing schedule इसी तरह दूसरी डायरेक्ट फ्लाइट देहरादून से श्रीनगर के बीच शुरू होने जा रही है। इस फ्लाइट का ऑपरेशन भी 6 फरवरी 2025 से शुरू होगा जो सुबह करीब 9:45 बजे देहरादून से टेकऑफ होकर सुबह करीब 10:50 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। जबकि इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, यह फ्लाइट सुबह करीब 11:20 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट से टेकऑफ होकर दोपहर करीब 12:50 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी। इस फ्लाइट का ऑपरेशन भी सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को होगा। इन दोनों सेक्टर के लिए एयरलाइंस ने टिकटों की बुकिंग खोल दी है। आपको जानकारी देते चलें भुवनेश्वर को ईस्टर्न गेटवे ऑफ भारत भी माना जाता है जो शहर प्राचीन मंदिरों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। देहरादून से भुवनेश्वर के लिए आगामी 6 फरवरी को टिकट 4,999 रुपए और देहरादून से श्रीनगर का किराया 4,696 रुपये रहेगा । जबकि बुकिंग के हिसाब से किराया कम या ज्यादा भी हो सकता है।