Pauri Garhwal bus accident: भयावह बस हादसे में गई 6 जिंदगियां, मृतकों में मां बेटा और दंपति भी शामिल, 4 लोग एक ही गांव के…
Pauri Garhwal bus accident: रविवार शाम को राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले में घटित हुए भयावह सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। जबकि करीब 21 यात्री अभी भी बेस अस्पताल श्रीनगर में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं, जिनमें से कई की हालत नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस प्रशासन द्वारा मृतकों की शिनाख्त करने के उपरांत उनकी सूची जारी कर दी गई है। पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। आपको बता दें कि इनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य ने बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचार के दौरान दम तोड दिया। मृतकों में एक मां बेटा और एक दंपति भी शामिल हैं। ये चारों मृतक एक ही गांव केसुंदर के रहने वाले हैं। जिससे उनके गांव में मातम पसरा हुआ है।
pauri road Bus accident news today गौरतलब हो कि रविवार शाम करीब 4 बजे राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले में पौड़ी-सत्यखाल मोटर मार्ग पर 28 सवारियों से भरी एक मिनी बस वाहन संख्या UK12PB-0177 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 80 मीटर नीचे खाई में समा गई थी। वो तो गनीमत रही थी कि 80 मीटर नीचे बस लुढ़कने के बाद चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई, अन्यथा हादसे का मंजर और भी अधिक भयावह होता। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए वहीं 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकालकर पौड़ी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से गंभीर रूप से घायल 21 लोगों को श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतकों की सूची:-
सुनीता पत्नी श्री नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा, उम्र 25 वर्ष
प्रमिला पत्नी श्री प्रकाश निवासी केसुंदर एवं उनका 17 वर्षीय पुत्र प्रियांशु
नागेंद्र निवासी केसुंदर एवं उनकी पत्नी सुलोचना
प्रेम पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी देहलचोरी, उम्र 70 वर्ष