Connect with us
Pauri Garhwal GMOU BUS ACCIDENT today news road
फोटो सोशल मीडिया Pauri GMOU BUS ACCIDENT

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Pauri GMOU Bus Accident: पौड़ी बस हादसा केसुंदर गांव की नवविवाहिता सहित 6 की गई जिंदगी

Pauri GMOU BUS ACCIDENT : पौड़ी बस हादसे मे माँ बेटे समेत दम्पति की मौत, नागेंद्र ने बेटी के हाथ किए थे पीले, सुनीता की हुई थी 5 दिसंबर को ही शादी……

Pauri GMOU BUS ACCIDENT: उत्तराखंड मे बीते रविवार को पौड़ी जिले के देहलचौरी सत्याखाल मोटर मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे ने एक झटके मे 6 ज़िंदगियां तबाह कर दी जिसमे माँ बेटे समेत एक दंपति और एक नव विवाहिता की मौत हुई। इस घटना के बाद से पूरे प्रदेश में मातम पसरा हुआ है वही हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे मे जान गवाने वाली सुनीता की शादी अभी हाल ही में 5 दिसंबर को हुई थी वहीं दूसरी ओर 5 दिसंबर को नागेंद्र लाल और उनकी पत्नी सुलोचना ने भी अपनी बेटी के हाथ पीले किए थे जो इस हादसे का शिकार हो गए है।

यह भी पढ़ें- Pauri bus accident: पौड़ी गढ़वाल बस हादसा बड़ी वजह आई सामने, अन्य कारणों की भी जांच तेज

Pauri Garhwal GMOU BUS ACCIDENT today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार शाम की करीब 4 बजे राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले में पौड़ी-सत्यखाल मोटर मार्ग पर कोठार बैंड के पास 28 सवारियों से भरी एक मिनी बस वाहन संख्या UK12PB-0177 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 80 मीटर नीचे खाई में जा गिरी थी। जिसके चलते एक दंपति समेत मां बेटे ने मौके पर दम तोड़ दिया था। जबकि हादसे मे डोभा गांव की नव विवाहिता 25 वर्षीय सुनीता की जिंदगी भी मौत के घाट उतर गई। सुनीता की शादी को अभी ठीक से एक महीना भी नहीं हुआ था कि इस दुर्घटना के बाद उनके परिजनों को गहरा सदमा लग गया । बताया जा रहा है कि सुनीता की शादी 5 दिसंबर को हुई थी जिसके चलते वह अनुसूचित जाति पुत्री शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन का लाभ मार्च को उठाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही वह मौत के मुंह में चली गई।
यह भी पढ़ें- Pauri bus accident today: पौड़ी बस हादसे में छः की गई जिंदगी, मृतकों की सूची आई सामने

Pauri GMOU BUS ACCIDENT news today वहीं दूसरी ओर केसुंदर गांव के नागेंद्र लाल और उनकी पत्नी सुलोचना ने भी 5 दिसंबर को अपनी बेटी के हाथ पीले किए थे जिनकी इस हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नागेंद्र गांव में टेलरिंग का कार्य करते थे जबकि उनकी पत्नी आंगनवाड़ी में सहायिका थी। बताते चले नागेंद्र अपनी बेटी के हाथ पीले करने के दौरान काफी खुश थे जिनका एक बेटा सेना मे रहकर देश की हिफाजत करता है वहीं दूसरी ओर उनकी दूसरी बेटी का पहले ही विवाह हो चुका था।
यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal Bus accident today: पौड़ी गढ़वाल बस हादसा 5 की गई जिंदगी

pauri garhwal road accident news today पौड़ी बस हादसे मे इसी केसुंदर गांव निवासी प्रमिला और उनके बेटे प्रियांशु की भी दर्दनाक मौत हुई। दरअसल प्रमिला जिला अस्पताल पौड़ी के पीपीपी मोड में संचालन के दौरान कैंटीन में भोजन व्यवस्था में सेवारत थी लेकिन पीपीपी मोड से हटने के बाद वह बेरोजगार थी। प्रमिला का बेटा प्रियांशु श्रीनगर से आईटीआई कर रहा था जो रोजगार कर आजीविका में अपनी मां का हाथ बढ़ाना चाहता था लेकिन तकदीर को तो कुछ और ही मंजूर था। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस जीएमओयू की थी जो पौड़ी से देहलचौरी के लिए रोजाना शाम के 3:00 बजे निकलती थी इतना ही नहीं बल्कि रात को देहलचौरी मे विश्राम करने के पश्चात सुबह 8:00 बजे पौड़ी से वापस लौटती थी ।

यह भी पढ़ें- Nainital car Accident today: नैनीताल में पर्यटकों की कार गिरी खाई में एक की गई जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!