Chakrata Dehradun fire news: दो मंजिला छानी मे भीषण आग लगने से 62 बकरियों की मौत, सामान भी जलकर हुआ खाक……
Chakrata Dehradun fire news: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर दो मंजिला छानी मे बन्द रखी 62 बकरियां आग की चपेट मे आने से जिंदा जलकर राख हुई है। इतना ही नहीं बल्कि छानी में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि आग की सूचना पाकर ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही आग विकराल रूप लेकर सब कुछ नष्ट कर चुकी थी।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi News Today: उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली की चपेट मे आई 43 भेड़ बकरियां…
Dehradun fire news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के चकराता तहसील के लावडी के लाखामंडल मोटर मार्ग के निवासी महेंद्र कुमार बीते रविवार को अपनी 62 बकरियों को अपनी दो मंजिला पशुशाला (छानी) मे बंदकर जौनसार बाबर क्षेत्र में माघ मरोज का त्योहार मनाने के लिए गांव गए थे। तभी बीते रविवार को गांव से 3 किलोमीटर दूर स्थित उनकी छानी में रात के समय अचानक से आग लग गई जिसकी चपेट में आकर 62 बकरियों की मौत हो गई इतना ही नहीं बल्कि छानी में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की सूचना मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग इतनी विकराल थी की एक झटके मे सब कुछ तबाह हो गया । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक को दी। तभी राजस्व उप निरीक्षक प्यारे लाल शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी। आग किस वजह से लगी है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है वहीं पशुपालक ने मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Kotabagh car accident: कोटाबाग नशे मे धुत सहायक BDO की कार से चली गई छात्रा की जिंदगी