Pithoragarh live news today: पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ रंगे हाथों दबोचा दम्पति को, पहले से कई मामले है दर्ज……
Pithoragarh live news today: उत्तराखंड में लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं इतना ही नही बल्कि कुछ लोगों द्वारा उत्तराखंड में स्मैक जैसे कई सारे नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है जिसके चलते प्रदेश के आधे से ज्यादा युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है जहां पर एक दंपति लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे जिन्हें पुलिस की टीम ने रंगे हाथों दबोचा है। बताते चलें उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ जागरूक अभियान चलाया जा रहा है जिसके कारण अभी तक कई सारे आरोपी पकड़े गए है ।
यह भी पढ़ें- उड़ता उत्तराखण्ड: नशे में धुत युवती ने खोया अपना आपा , रोडवेज बस चालक का फोड़ा सिर…
kanalichina Pithoragarh news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना निवासी सूरज भंडारी व उनकी पत्नी मीनाक्षी दोनों मिलकर लम्बे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर एसपी रेखा यादव नशे पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी जहां मुखबीर की सूचना पर सीओ गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया तो इस दौरान पुलिस को देखकर सूरज भागने लगा। तभी पुलिस को संदेह हुआ जिसके चलते उन्होंने युवक का पीछा करते हुए उसे दबोच लिया और तलाशी लेनी शुरू की जिसमें उसके पास से 13.17 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। जबकि उसकी पत्नी के पास से 90 हज़ार 150 रुपए बरामद हुए। पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि महिला ने यह रकम स्मैक बेचकर कमाई है । पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है की स्मैक की कीमत 5 लाख 26 हजार 800 रूपए है । इतना ही नहीं बल्कि पकड़े गए दंपति के ऊपर पहले से चार मामले दर्ज हैं। बहरहाल पुलिस आरोपियों से मामले की अग्रिम पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh news live today: पिथौरागढ़ धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, सब कुछ जलकर हुआ खाक