Connect with us
Champawat marriage max accident today
फोटो सोशल मीडिया Champawat marriage accident today

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Champawat marriage max accident: चम्पावत लोहाघाट में बरातियों की मैक्स दुर्घटनाग्रस्त

Champawat marriage accident today: वाहन को पास देने के चक्कर में हुआ हादसा, क‌ई बाराती चोटिल….

Champawat marriage accident today: उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में बारातियों से भरी मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कई बाराती चोटिल हो गए। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के खेतीखान से मंडलक की ओर जा रही बारातियों से भरी मैक्स लोहाघाट कलीगांव के जात बाबा मंदिर के पास उसे वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब सामने से आ रहे एक वाहन को पास देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पीडब्ल्यूडी के द्वारा अधूरी छोड़ी गई नाली में जा घुसी। जिससे मैक्स वाहन में सवार बारातियों में मौके पर चीख पुकार मच गई वह तो गनीमत रही की सभी सकुशल बच गए कोई बड़ी हताहत नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- Nainital bike accident: नैनीताल में बाइक गिरी पुल से खाई में दो युवकों की गई जिंदगी

champawat max accident news today lohaghat road इस मामले में कलीगांव के प्रोग्राम प्रधान नारायण पुजारी ने मीडिया को बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व PWD लोहाघाट द्वारा इस स्थान पर नाली खोदकर छोड़ी गई थी जिस वजह से सड़क बेहद संकरी हो गई और यह दुर्घटना घटित हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि यह अधूरी छोड़ी गई नाली अब सड़क हादसों को न्योता दे रहा है। इसके साथ ही कई बाइक सवार भी यहां पर पास देने के चक्कर में चोटिल हो चुके हैं। नारायण पुजारी ने यह भी कहा कि यदि पीडब्ल्यूडी को नाली का निर्माण नहीं करना है तो अधूरी खोदी गई नालियों को कम से कम भरान तो कर दे। पूर्व ग्राम प्रधान नारायण पुजारी ने कहा कि अगर PWD लोहाघाट जल्द नाली निर्माण नहीं करता है तो भविष्य में गांव के समस्त ग्रामीण आंदोलन के लिए मजबूर होंगे यदि कोई बड़ी दुर्घटना यहां पर होती है तो उसका जिम्मेदार PWD लोहाघाट के अधिकारी होंगे।

यह भी पढ़ें- Bageshwar News Hindi: बागेश्वर काफलीगेर के युवक ने जिंदगी कर दी खत्म…

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!