Rishikesh nikay chunav municipal election result 2025 ऋषिकेश नगर निगम चुनाव मतगणना जारी अभी तक 18 वार्डों के नतीजे आए सामने, मेयर छठे राउंड के परिणाम भी घोषित….
वार्ड नंबर 1 से बीजेपी प्रत्याशी किरण यादव ने मारी बाजी
वार्ड नंबर 2 से बीजेपी प्रत्याशी रूपा देवी जीती
वार्ड नंबर 3 से बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका यादव जीती
वार्ड नंबर 29 से निर्दलीय प्रत्याशी सचवीर भंडारी जीते
वार्ड नंबर 15 से बीजेपी प्रत्याशी सोनू प्रभाकर जीते
वार्ड नंबर 16 से निर्दलीय प्रत्याशी प्रिंस मनचंदा जीते
वार्ड नंबर 28 से निर्दलीय प्रत्याशी लव कांबोज जीते
वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय प्रत्याशी रामकुमार संगर जीते
वार्ड नंबर 18 से बीजेपी प्रत्यशी राजेश कुमार जीते
वार्ड नंबर से 4 बीजेपी प्रत्याशी पूजा नौटियाल जीती
वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र प्रजापति जीते
वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय प्रत्याशी चेतन चौहान जीते
वार्ड नंबर 31 से निर्दलीय प्रत्याशी मुस्कान जीती
वार्ड नंबर 32 से निर्दलीय प्रत्याशी अनिल रावत जीते
वार्ड नंबर 30 से निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन रावत जीते
वार्ड नंबर 33 से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश रावत जीते
वार्ड नंबर 20 से बीजेपी प्रत्याशी संध्या गोयल बिष्ट जीती
वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता भारद्वाज जीती
यह भी पढ़ें- Haridwar municipal election result: हरिद्वार नगर निगम चुनाव परिणाम आया सामने
ऋषिकेश नगर निगम मेयर परिणाम Rishikesh nikay chunav municipal election mayor result 2025 : वोटों की गिनती जारी है। नगर निगम ऋषिकेश में मेयर सीट को छठे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान 2741 वोट से आगे। अंतिम राउंड राउंड होना बाकी है।
छठे राउंड में भाजपा – 2650
निर्दलीय मास्टर जी – 3514
अभी तक बीजेपी के शंभू पासवान को 23177 मत मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद को 20654 वोट मिले हैं, कांग्रेस के दीपक जाटव को 10827 मत मिले हैं।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh mayor result: कल्पना देवलाल बनी पिथौरागढ़ नगर निगम की पहली मेयर