Atal Utkrisht govt Saura Saroli: आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली रायपुर देहरादून में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य जी के वक्तव्य व ध्वजारोहण जो श्री उत्तम सिंह यादव वरिष्ठ प्रवक्ता भूगोल के द्वारा किया गया ।हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामबाबू विमल जी द्वारा यह प्रथा शुरू की गई कि जो व्यक्ति सेवानिवृत होनेवाला होगा ध्वजारोहण उन्ही से कराया जाएगा ।यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी द्वारा संदेश पढ़ा गया और विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा झंडा गीत सहित कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।मंच संचालन श्री उदय चंद्र जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिज्ञासा ट्रस्ट के संस्थापक श्री बलदेव सिंह पंवार जी द्वारा हर वर्ष की तरह ही इस बार भी बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र संस्था की तरफ से वितरित किए गए। इसके पश्चात मिष्ठान विस्तृत किया गया और उदय चन्द जी द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में राकेश बिष्ट ,प्रदीप बहुगुणा, पुष्पा चौहान, उत्तम सिंह यादव ,अनिरुद्ध मंमगाई, भारती यादव ,भुवन चंद पुरोहित , उदय प्रताप चन्द, दरबान सिंह भंडारी , राकेश रौथान ,महेंद्र सिंह गुसाई, सुनील रावत, नीतू सिंह, पिंकी पंवार, अनीता बडोनी ,अनीता पुंडीर ,अंशुल नौटियाल, बबीता डिमरी ,कंचन पंत ,कमला सोलंकी, बीना ,अरविंद भंडारी आदि