Bishan Chuphal Lakhpat Butola on cabinet minister premchand agrawal statment viral video: विधानसभा सत्र के बाद डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल ने मीडिया से बातचीत में बताया प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा कही गई बात को ग़लत….
Bishan Chuphal Lakhpat Butola on cabinet minister premchand agrawal statment viral video: देहरादून में आयोजित 5 दिवसीय विधानसभा सत्र भले ही बीते शनिवार को समाप्त हो गया हो परंतु कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा में की गई टिप्पणी पर पहाड़ियों का पारा अभी भी हाई हैं। सड़क से सोशल मीडिया तक सभी जगह पहाड़ के वाशिंदे इस प्रकरण पर लगातार विरोध जता रहे हैं। इसी बीच पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता विशन सिंह चुफाल का बड़ा बयान सामने आया है। विशन चुफाल ने मीडिया ने बातचीत में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा कही गई बात को ग़लत बताया है। मीडिया से बातचीत में वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल ने यह कहकर मौजूदा स्थिति की गंभीरता को बयां कर दिया है कि मंत्री प्रेमचंद की बयानबाजी से पहाड़ी मूल के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र से लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि मामले पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल खेद प्रकट कर चुके हैं, इसलिए इस प्रकरण को अब यही समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री प्रेमचंद ने यह बात भले ही देहरादून विधानसभा भवन में कहीं हों परन्तु इसकी गूंज प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में भी सुनाई दे रही है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर भड़के पहाड़ी, डैमेज कंट्रोल में जुटे CM
Bishan Chuphal Lakhpat Butola MLA didihat badrinath उधर दूसरी ओर सोशल मीडिया पर काबिना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी के खिलाफ भी लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला पर की गई तल्ख टिप्पणी से लोग काफी नाराज़ हैं वहीं सदन में अपनी बात बेबाकी से रखने वाले लखपत बुटोला की लोग जमकर सराहना भी कर रहे हैं। विधायक लखपत सिंह बुटोला के पक्ष में लोग खुलकर लिख रहे हैं और उनकी हिम्मत की भी दाद दी जा रही है। आपको बता दें कि सदन के बाद मीडिया से बातचीत में भी लखपत बुटोला ने खुलकर कहा है कि वे पहाड़ का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वे एक फौजी के बेटे हैं। उनके पिता ने हिंदुस्तान के दो लड़ाईयां लड़ी है। उनके भाई ने कारगिल में गोली खाई है। उन्होंने यह भी कहा कि पहाड़ी प्रेम और सम्मान का भूखा है लेकिन वह किसी भी हालत में अपने स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है। पहाड़ टूट सकता है पर झुक नहीं सकता है। बताते चलें कि सदन में इस मुद्दे पर अपनी बात कह रहे लखपत बुटोला पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी ने सख्त रुख अख्तियार किया था। जिसके बाद विधायक लखपत ने कागज फाड़ कर अपना विरोध दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ को गाली देने पर आग बबूला हुए विधायक लखपत बुटोला सदन में फाड़ा कागज