Rudraprayag guldar attack today: घर से कुछ ही दूर खेतों में घास लेने गई थी महिला, तभी गुलदार ने कर दिया हमला…
Rudraprayag guldar attack today: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आदमखोर जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आए दिन मानव वन्य जीव संघर्षों की खबरें सामने आ रही है ऐसी ही एक खबर आज राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां मंगलवार शाम को जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवल में आदमखोर गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया है। बताया गया है कि घटना के वक्त मृतका घर से कुछ ही दूरी पर स्थित अपने खेतों में घास काटने गई थी। इस घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। दहशतज़दा ग्रामीणों का कहना है कि दो महीने के भीतर ही गुलदार गांव की 3 महिलाओं पर जानलेवा हमला कर चुका है। इन घटनाओं से भयभीत एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Betalghat guldar attack today: बेतालघाट में गुलदार ने बनाया महिला को अपना निवाला
Rudraprayag guldar news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के देवल गांव निवासी सर्वेश्वरी देवी पत्नी इन्द्र दत्त उनियाल मंगलवार शाम करीब पांच बजे के आसपास घर से कुछ दूर अपने खेतों से मवेशियों के लिए घास लेने गई थी तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे एक गुलदार ने अचानक सर्वेश्वरी पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमला करने के बाद गुलदार महिला को चार से पांच खेतों तक घसीटकर ले गया। इस मंजर को देखकर आस-पास के खेतों में काम कर रही महिलाओं में चीख-पुकार मच गई परंतु जब तक महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर गांव के अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचते, तब तक महिला की जान जा चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया।
यह भी पढ़ें- Champawat News Live: चंपावत- सुखीढांग में कुत्ते को मारने गया गुलदार घर में कैद
Jakholi Block Rudraprayag news बताया गया है कि तीन दिन के भीतर गुलदार ने दूसरी महिला पर हमला किया है। दो रोज पूर्व ही गुलदार ने ग्राम पंचायत के लम्बवाड़ गांव की सीता देवी पर हमला बोला था, जिसमें सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में दो गुलदार एक साथ घूम रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से पूर्व में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की थी बावजूद इसके वन विभाग ने सिर्फ पिंजरा लगाकर इतिश्री कर ली, ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग द्वारा आदमखोर गुलदार को मारने या पकड़ने के कोई प्रयास नहीं किए गए जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बताते चलें कि एक दिवस पहले भी ग्रामीणों ने वन विभाग कार्यालय जखोली में धरना-प्रदर्शन कर गुलदार को पकड़ने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal Guldar: टिहरी गढ़वाल में गुलदार ने 13 वर्षीय किशोरी को बनाया निवाला..