Rahul Pandey UGC NET exam result 2025: चम्पावत जिले के खेतीखान क्षेत्र के रहने वाले हैं राहुल पांडेय, गांव से ही प्राप्त की हैं इंटरमीडिएट तक की शिक्षा….
Rahul Pandey UGC NET exam result 2025: उत्तराखण्ड के होनहार युवा आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रहे हैं। बात चाहे खेल के मैदान की हों या फिर शिक्षा के क्षेत्र में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्तराखंड के युवाओं ने सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हाल ही में घोषित हुए यूजीसी के परीक्षा परिणामों में भी राज्य के कई युवाओं ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। जिनमें मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के रहने वाले राहुल पांडेय भी शामिल हैं जिन्होंने लगातार दूसरी बार “मनोविज्ञान” विषय से UGC नेट परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। राहुल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
यह भी पढ़िए: बधाई: गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. विक्रम सिंह रावत ने लगातार 13 बार उत्तीर्ण की UGC NET परीक्षा
Rahul Pandey khetikhan Champawat प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के खेतीखान क्षेत्र के रहने वाले राहुल पांडेय ने लगातार दूसरी बार यूजीसी नेट के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित की हैं। बीते वर्ष 2024 में मनोविज्ञान विषय से ही यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले राहुल ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा खेतीखान से ही प्राप्त की हैं। तदोपरांत उन्होंने स्नातक लोहाघाट महाविद्यालय और स्नातकोत्तर की डिग्री UOU (उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी) हल्द्वानी से प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज से गाइडेंस एवम कॉउंसलिंग में डिप्लोमा किया। वर्तमान में राहुल अपना शोध कार्य एस एस जे कैंपस अल्मोड़ा से प्रोफेसर मधुलता नयाल मैडम के दिशा-निर्देशन में कर रहें हैं। राहुल अपनी इन अभूतपूर्व सफलताओं का श्रेय अपनी माता रेखा पाण्डेय, पिता गिरीश चन्द्र पाण्डेय एवं अन्य परिवारजनों के साथ ही अपने गुरूजनों को देते है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी के हिमांशु पांडे ने उत्तीर्ण की JRF परीक्षा, रह चुके हैं कुमाऊं विश्वविद्यालय के टॉपर