Bageshwar school news today: मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश, आज बागेश्वर जिले के साथ ही पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी विकास खंड में बंद रहेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र…
Bageshwar school News today समूचे उत्तराखण्ड में बीते रोज से ही मौसम का कहर जारी है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों से बारिश बर्फबारी के समाचार मिल रहें हैं। भारी बारिश बर्फबारी के बीच इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों से सामने आ रही है जहां बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगाई ने जिले में कक्षा आठवीं तक संचालित सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार 28 फरवरी को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी द्वारा मुनस्यारी विकास खंड में संचालित आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार 28 फरवरी को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां.. आज बागेश्वर जिले के साथ ही पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी विकास खंड में आठवीं कक्षा तक संचालित सभी सरकारी अर्धसरकारी एवं निजी विद्यालय बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Snowfall: उत्तराखंड में शुरू हो गई बारिश और बर्फबारी ठंड में हुआ इजाफा…
Bageshwar school closed holiday snowfall alert alert news today
इस संबंध में जिलाधिकारियों की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), देहरादून द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के अनुसार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इस संबंध में छात्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित करने निर्णय लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें। विचलन की स्थिति में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather Update: उत्तराखंड में IMD ने किया बारिश बर्फबारी का बड़ा अलर्ट..