Pithoragarh landslide news today: सड़क पर गिरे भारी भरकम बोल्डर, एक की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल…..
Pithoragarh landslide news today उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले एक खौफनाक खबर सामने आ रही है जहां धारचूला तहसील क्षेत्रांतर्गत तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में नजंग के पास भारी भूस्खलन होने से बड़े बड़े बोल्डर सड़क पर आ गिरे। बोल्डरों की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि पांच मजदूर घायल हो गए। इस भयावह हादसे का विडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विडियो देखकर ही हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पांगला पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Dharchula Pithoragarh landslide latest news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह हादसा बीते रोज उस वक्त घटित हुआ जब नजंग पुल के पास स्थित ढाबे के बाहर सड़क निर्माण कंपनी सारथी के कुछ मजदूर चाय पी रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी दरक गई और भारी भरकम बोल्डर सड़क पर गिरने लगे। जिसकी चपेट में आने से संतोष सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 6 नौगाड़ दार्चुला नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कंपनी के चौकीदार वीरेंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी जिप्ती पांगला धारचूला, दीपक सिंह ठगुन्ना पुत्र दलजीत सिंह निवासी नौगाड़ धुलीगड़ा दार्चुला, गणेश सिंह ठकुन्ना पुत्र चंद्र सिंह निवासी नौगाड़ धुलीगड़ा दार्चुला गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो अन्य मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं।