Anil Baluni statement premchand Aggarwal matter: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने इशारों-इशारों में बयां कि अपनी पीड़ा, दिए राजनीतिक उठा-पटक के बड़े संकेत
Anil Baluni statement premchand Aggarwal matter: उत्तराखण्ड में जहां एक ओर विधानसभा में हुए प्रेमचंद अग्रवाल प्रकरण में पर्वतीय समुदाय का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं के विवादित बयान लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि भाजपा के कुछ विधायकों और नेताओं ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस बयान की खुलकर निंदा भी की है। इसी कड़ी में अब राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल प्रकरण पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ियों पर की गई अशोभनीय एवं अमर्यादित टिप्पणी को न केवल पीड़ादायक बताया है बल्कि इसे दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास अपनी पीड़ा बयां करने के लिए तो बहुत कुछ है परन्तु उनके हाथ पार्टी की मर्यादाओं से बंधे हुए हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट बोले गैरसैंण सड़क छापों का आंदोलन ….
Anil baluni garhwal MP आपको बता दें कि अपने कोटद्वार दौरे पर रहे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मामले में कहा कि यह विषय बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक रहा है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता है, जिस कारण उनके बोलने की कुछ मर्यादाएं है। उन्होंने इशारों-इशारों में यहां तक कह दिया वह पार्टी फोरम में अपनी नाराज़गी जता चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन सब चीजों को लेकर उनके पास बोलने के लिए उचित प्लटेफ़ार्म है और उन्होंने पार्टी प्लेटफ़ार्म पर अपने पहाड़ी समाज के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन कर दिया है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति में अनिल बलूनी का कद बहुत बड़ा है। अब उनके इस बयान से यह भी पूरी तरह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में उत्तराखण्ड में बहुत बड़ी राजनीतिक उठा-पटक देखने को मिल सकती है।