Mahendra Bhatt Gairsain rally: अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने गैरसैंण में हुई पहाड़ी स्वाभिमान रैली को बताया सड़क छाप लोगों का आंदोलन….
Mahendra Bhatt Gairsain rally: उत्तराखण्ड में भाजपा नेताओं की बदजुबानी थमने का नाम नहीं ले रही है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा बजट सत्र के दौरान विधानसभा में बोले गए अशोभनीय शब्दों के बाद से तो इसका सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट एक और विवादित बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे बीते रोज गैरसैंण में हुई पहाड़ी स्वाभिमान रैली को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सड़क छाप लोग ऐसे आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2027 का चुनाव आने वाला है तो सड़क छाप नेता इस तरह के आंदोलन करते हुए नजर आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि गैरसैंण में हुआ यह आंदोलन व्यक्ति विशेष पर आधारित था। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह मंत्री को हटाओं मंत्री बनाओं जैसे नए-नए मुद्दे खड़े करके जनता को बरगलाकर अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं।
Mahendra Bhatt viral statement आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की तरह अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के इस बयान को भी जनता ने आड़े हाथों लिया है। इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे उनके विवादास्पद बयान पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने उनके इस विवादास्पद बयान को बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि भाजपा अभी तक यह समझ नहीं पाई कि विधानसभा में कैबिनेट मंत्री द्वारा दिया गया बयान राजनीतिक नहीं बल्कि भावनात्मक मुद्दा है। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जनआंदोलन कर रहे लोगों को सड़क छाप नेता बता दें रहे हैं । विदित हो कि बीते छः मार्च को राजधानी गैरसैंण के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें महिलाओं बुजुर्गों एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ियों पर कसा तंज, विधानसभा में बोले अशोभनीय शब्द
आपको बताते चलें कि चलें कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल प्रकरण के बाद से भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के बड़बोले बयान लगातार सामने आते रहे हैं। सर्वप्रथम उन्होंने जहां भू कानून को लेकर आंदोलन करने वाले लोगों को चंदा और पैसा लेकर आंदोलन करने वाले लोग बताते हुए कहा कि अब इनकी दुकानें बंद हो गई है। वहीं प्रेमचंद अग्रवाल प्रकरण पर मंत्री का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि ये सारा बखेड़ा सोशल मीडिया ने खड़ा किया है। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर विरोध करने वालों और पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की चेतावनी तक दे डाली। ये सिलसिला यहीं नहीं रुका, बीते दिनों वायरल हुए अपने आडियो में वह प्रेमचंद अग्रवाल को हटाने के लिए मोदी जी से बात करने की नसीहत देते हुए नजर आए।