Rudraprayag rojgar Mela 2025: रूद्रप्रयाग के जिला सेवायोजन कार्यालय में आगामी 20 मार्च को आयोजित होने जा रहा है रोजगार मेला, 250 पदों के लिए योग्य युवाओं का चयन करेंगी कंपनियां….
Rudraprayag rojgar Mela 2025: रोजगार की राह तलाश रहे उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. रूद्रप्रयाग सेवायोजन कार्यालय द्वारा आगामी 20 मार्च को जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। बताया गया है कि इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 250 रिक्त पदों के लिए योग्य युवाओं का चयन किया जाएगा। इन कम्पनियों में स्काई स्पेस इंटरनेशनल देहरादून, सीपैट (सीएसटीएस देहरादून), आपातकालीन सेवा कैंप 108 (कम्यूनिटी एक्शन मोटिवेशन प्रोग्राम), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), एसबीआई मैक्स इंश्योरेंस और मेधावी स्किल, गुरुग्राम आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: पहाड़ पर गाड़ी चलाने के लिए चालकों को देनी होगी परीक्षा….
Rudraprayag job fair 2025 latest news live today: प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रोजगार मेले में सम्मिलित होने के इच्छुक युवाओं को 20 मार्च तक अपना पंजीकरण जिला सेवायोजन कार्यालय में करवाना आवश्यक होगा। मेले में प्रतिभाग करने के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, डीफार्मा, बीफार्मा निर्धारित की गई है जबकि कैंप 108 चालक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य किया गया है। बता दें कि इच्छुक अभ्यर्थीयों को अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ एक-एक छायाप्रति, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा की मूल एवं छायाप्रति के साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। बताया गया है कि इन पदों के मासिक वेतन 8500 से 19500 निर्धारित है। रोजगार मेले में सम्मिलित के इच्छुक युवाओं द्वारा अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं. 8449222574 या 9557511448 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Almora News: अल्मोड़ा युवाओं के लिए खुशखबरी लगने जा रहा रोजगार शिविर..