Almora Rojgar Civir : अल्मोड़ा में 2 अप्रैल तक लगाए जाएंगे और रोजगार शिविर, कई युवाओं को मिलेगा स्थाई रोजगार…
Almora Rojgar Civir : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एसआईएस इंडिया देहरादून और भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अल्मोड़ा जिले के विभिन्न विकासखंडों में रोजगार शिविर आयोजित किया जा रहे हैं जिसके चलते इच्छुक उम्मीदवार इन शिविरो मे पहुंचकर अपनी योग्यता व क्षमता के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। बताते चले यह शिविर 2 अप्रैल तक लगाए जाएंगे जो युवाओं के पास नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर हो सकता है इसलिए इस सेवा का लाभ युवा अवश्य उठाएं।
यह भी पढ़े : Pithoragarh Job fair: पिथौरागढ़ में लगेगा रोजगार मेला युवा रहे उपस्थित…
बता दें एसआईएस इंडिया देहरादून और भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली की ओर से अल्मोड़ा जिले के विकासखंडों मे रोजगार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस शिविर के तहत कई सारे युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा। दरअसल सात मार्च को ताकुला मे रोजगार शिविर लगाया गया वहीं आज 8 मार्च को भी यह शिविर चल रहा है । जबकि आगामी 9 – 10 मार्च को भैसियाछाना में और 11 12 मार्च को द्वाराहाट में रोजगार मेला लगाया जाएगा। वहीं 18 व 19 मार्च को चौखुटिया में तथा 20 और 21 मार्च को ताड़ीखेत तथा , 22 और 23 मार्च को धौलादेवी तथा 24 और 25 मार्च को भकियासैण्ड तथा 26 और 27 मार्च को लमगड़ा में रोजगार शिविर लगाया जाएगा। जबकि 28 और 29 मार्च को हवालबाग में व 30 और 31 मार्च को स्याल्दे मे तथा एक और 2 अप्रैल को सल्ट में शिविर लगाए जाएंगे। जिसके तहत युवा शिविर संबंधी जानकारी के लिए 7055568509 पर संपर्क कर सकते हैं।