CBSE hindi exam 2025 holi: होली के दिन परीक्षा देने के लिए छात्र छात्राओं को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी, सीबीएसई बोर्ड देगा दूसरा मौका….
CBSE hindi exam 2025 holi: उत्तराखण्ड के कुमाऊं मंडल में जहां कल 15 मार्च को रंगों का त्यौहार होली छलड़ी मनाई जाएगी वहीं इस दिन कई ऐसे छात्र भी होंगे जो होली की मस्ती छोड़ परीक्षा देने जाएंगे। बात होली की मस्ती की नहीं है बल्कि परीक्षा देने के लिए होने वाली परेशानी की है। परंतु अब ऐसे छात्र छात्राओं को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने इसका तोड़ निकाल लिया है। जी हां… 15 मार्च को सीबीएसई 12वीं बोर्ड की हिंदी विषय की परीक्षा ना दे पाने वाले छात्र छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर खबर सामने आ रही है। इस संबंध में सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार 15 मार्च को परीक्षा ना दे पाने वाले छात्र छात्राओं के लिए सीबीएसई बोर्ड द्वारा एक विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीबीएसई द्वारा परीक्षा ना दे पाने वाले छात्र छात्राओं को एक और मौका देने का फैसला छात्र छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: उत्तराखंड में होली के दिन कैसे होगी बोर्ड परीक्षा???
CBSE board 12th Hindi exam 2025 इस संबंध में सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि हालांकि होली का त्योहार 14 मार्च, 2025 को देश के अधिकांश हिस्सों में मनाया जाएगा परंतु कुछ स्थानों पर 15 मार्च, 2025 को होली छलड़ी मनाई जा रही है। ऐसे में छात्र छात्राओं को परीक्षा देने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।हालांकि परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि 15.03.2025 को ही किया जाएगा परंतु, जिन छात्रों को इसमें उपस्थित होना मुश्किल लगता है, वे इस परीक्षा को छोड़ सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने का एक और मौका देते हुए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी, बोर्ड की नीति के अनुसार आयोजित होने वाली एक विशेष परीक्षा, जो कि राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, में सम्मिलित हो सकेंगे। गौरतलब है कि आगामी 15 मार्च को सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा के हिंदी कोर (302)/हिंदी ऐच्छिक (002) विषयों की परीक्षाएं होनी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नेगी दा ने होली पर छोड़ा रॉकेट ” मत मारो प्रेम लाला पिचकारी तेरी पिचकारी में भरी छन गाली”