Narendra negi holi song: एक बार फिर जनप्रिय लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने अपने गीत से सियासतदां पर कसा तंज, मत मारो प्रेम लाला पिचकारी के जरिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर किया कड़ा प्रहार….
Narendra negi holi song: समूचा देश प्रदेश इन दिनों रंगों के पर्व होली में डूबा हुआ है। बड़े -बड़े होली मिलन समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। नेताओं से लेकर आम लोगों तक सभी पूरे हर्षोल्लास से होली मना रहे हैं। इसी बीच उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोकगायक गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने भी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर होली के गीतों की ऐसी तान छोड़ी है कि राज्य में एक बार फिर सियासी भूचाल आ गया है। जी हां… नेगी दा ने अपने नए गीत मत मारो प्रेम लाला पिचकारी, तेरी पिचकारी में भरी छन गाली…. के जरिए बीते 21 फरवरी से उत्तराखण्ड में आए पहाड़ विरोधी बयानों पर तीखा प्रहार किया है।
premchand agrawal song narendra singh negi बता दें कि नरेंद्र सिंह नेगी एक ऐसे लोकगायक हैं जिन्होंने अपने जनगीतों के माध्यम से न केवल उत्तराखण्ड पृथक राज्य आंदोलन को धार दी थी बल्कि अपने गीतों के जरिए वो उत्तराखण्ड में सत्ता परिवर्तन करने में भी कामयाब रहे थे। उनका पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी पर गाया गीत नौछैमी नारायणों इतना चर्चित हुआ कि दुबारा एनडी तिवारी सत्ता की सीढ़ियां चढ़ने में कभी कामयाब ही नहीं हो पाए। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पर गाए उनके गीत से निशंक की भी कुर्सी चली गई थी। अब एक बार फिर नेगी दा ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर अपने गीत के माध्यम से कड़ा प्रहार किया है। देखने वाली बात होगी कि बीते 15-20 दिनों से जारी घटनाक्रम के बावजूद अपनी कुर्सी ना छोड़ने वाले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से अब सत्ताधारी भाजपा द्वारा इस्तीफा लिया जाएगा या नहीं। यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: अब लोकगायक नरेंद्र नेगी ने किया प्रेमचंद अग्रवाल हटाओं का आह्वान