Nainital car Accident today: भयावह सड़क हादसे में चली गई पति पत्नी की जिंदगी, दिल्ली से जा रहे थे अपने गांव…
Nainital car Accident today: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली भयावह सड़क हादसे की दुखद खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां कालाढूंगी में एक कार का टायर अचानक फट जाने से कार सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और पति-पत्नी काल का ग्रास बन गए। इस दुखद घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar News: बागेश्वर के गरुड़ सैलानी गांव में मकान ध्वस्त होने के कारण सात लोग दबे मलबे में…
kaladhungi nainital road Accident news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र के रहने वाले मोहित पाल पुत्र स्वर्गीय प्रमोद पाल अपनी पत्नी प्रियंका पाल के साथ वर्तमान में 3 आरडी फ्लोर झिलमिल कॉलोनी नई दिल्ली में रहते हैं। बताया गया है कि बीते रोज वह दिल्ली से अपने गांव की ओर जा रहे थे परन्तु जैसे ही उनकी कार वाहन संख्या DL-1ZD-2159 कालाढूंगी हाइवे पर गड़प्पू के पास पहुंची तो एकाएक कार का टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतकों को शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: देहरादून में गहरी खाई में गिरी कार दो की गई जिंदगी….