Haldwani roadways bus accident: उत्तराखण्ड रोडवेज की बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक युवती की गई जिंदगी, दूसरी घायल….
Haldwani roadways bus accident: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे ही एक भयावह सड़क हादसे की खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां हल्द्वानी के रामपुर रोड पर उत्तराखंड रोडवेज की एक बस ने स्कूटी को भीषण टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस भयावह सड़क हादसे की खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं घायल युवती की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। देखें वीडियो
Haldwani scooty accident news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के मानपुर पश्चिम निवासी भावना जोशी अपनी साथी आंचल सिंह निवासी देवलचौड़ खाम के साथ कहीं जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही वह रामपुर रोड पर बिहार पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो सामने से आ रही उत्तराखंड रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रोडवेज बस की टक्कर से जहां स्कूटी के परखच्चे उड़ गए वहीं स्कूटी सवार दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवतियों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान भावना जोशी ने दम तोड़ दिया जबकि आंचल की हालत अभी भी नाजुक बताई गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद रोडवेज बस चालक मौके पर ही बस को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने रोडवेज बस और स्कूटी को कब्जे में लेकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है। यह भी पढ़ें- Kaladhungi Accident news today: कालाढूंगी रोड पर आग का गोला बनी बाइकें, 2 युवकों की गई जिंदगी