Saransh Mittal CISCE BOARD RESULT: सीआईएससीई बोर्ड में बेटियों ने मारी बाजी, देहरादून के सारांश को 12वीं में मिले 95. 5% अंक, शीर्ष स्थान पर रहे सारांश , माता-पिता की तरह बनना चाहते हैं डॉक्टर…
Saransh Mittal CISCE BOARD RESULT: उत्तराखंड में सीआईएससीई काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन ने बीते बुधवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित कर दिए हैं जिसमें दसवीं में 7577 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमे 4024 छात्र एवं 3553 छात्राएं शामिल हुई जबकि इंटरमीडिएट में 5441 परीक्षार्थी थे जिसमें 2779 छात्र और 2662 छात्राएं शामिल थी। जिनमे इस बार हाई स्कूल में 99. 13% और इंटरमीडिएट में 99. 38% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस बार भी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्राओं ने अधिक बाजी मारी है। जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल में 99.41% छात्राएं उत्तीर्ण हुई है जबकि 98.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। ठीक इसी प्रकार से इंटरमीडिएट में 99. 66% छात्राएं और 99.10% छात्र उत्तीर्ण हुए ।
यह भी पढ़े :Uttarakhand board topper 2024: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, ये रहे प्रदेश टॉपर….
CISCE BOARD RESULT 2025 अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के ब्राइटलैंड्स के सारांश मित्तल ने इस बार इंटरमीडिएट CISCE बोर्ड परीक्षा मे 99. 5 % अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया है जिन्होंने फिजिक्स और बायोलॉजी में शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं जबकि गणित और अंग्रेजी में 99 अंक प्राप्त किए हैं। सारांश के पिता शशांक मित्तल हड्डी रोग विशेषज्ञ और सारांश की माता डॉक्टर नितिका मित्तल बाल रोग विशेषज्ञ है जो सहस्त्रधारा रोड पर हीलिंग टच के नाम से अपना हॉस्पिटल चलाते हैं। सारांश भी अपनी माता-पिता की तरह डॉक्टर बनना चाहते हैं। फिलहाल सारांश नीट की तैयारी कर रहे हैं इसके अलावा सारांश की टेनिस और पियानो में रुचि है। वहीं दूसरी ओर CISCE की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में ऋषिकेश पब्लिक स्कूल RPS का एक बार फिर से दब दबा देखने को मिला है जिसमे हाई स्कूल के छात्र विराट कुमार राव ने 98. 2% अंक प्राप्त किए हैं जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में कृष्णा अग्रवाल ने 97. 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में टॉप किया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।