Uttarakhand board topper 2024 उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाई स्कूल में प्रियांशी रावत तथा इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया ने मारी बाजी
Uttarakhand board topper 2024 उत्तराखंड बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं के नतीजे आज घोषित हो चुके है। जिस पल का इंतजार विद्यार्थी लंबे समय से बेसब्री से कर रहे थे आज उस पल का इंतजार परीक्षा परिणाम के नतीजों के साथ समाप्त हो चुका है। आपको बता दें कि पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाई स्कूल की परीक्षा में 500 मे से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने 500 में से 498 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।वीएमआईसी श्रीकोट गंगानाली पौड़ी गढ़वाल के आयुष ने 500 में से 495 अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। उत्तराखंड बोर्ड में दसवीं में इस वर्ष89.14% बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।
जिसमें लड़कियों का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। वही इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल परीक्षा परिणाम 82.63 फीसदी रहा है जिसमे 78.97% छात्र और 85.96% रहा है।
UK Board Result 2024: इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर
• अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और एचजीएसएसवीएमआईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया।
• दूसरे स्थान पर एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने 500 में से 485 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
• एस.वी.एम.आई.सी आवास विकास ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने 500 में से 480 अंक लाकर तीसरा स्थान पाया।
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।