Connect with us
Kathgodam bike accident today
फोटो सोशल मीडिया Kathgodam bike accident today

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Haldwani bike accident: हल्द्वानी अंतिम संस्कार से लौट रहे युवकों की बाइक हादसे में ग‌ई जिंदगी

Kathgodam bike accident today: बीते रोज ओखलकांडा में हुए भीषण हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे युवक तभी हो गया यह भयावह हादसा…

Kathgodam bike accident today: राज्य में भयावह सड़क दुर्घटनाओं का तांडव इस कदर बढ़ चुका है कि लगभग रोज ही राज्य के‌ किसी ना किसी हिस्से से भयावह सड़क हादसे की दो तीन खबरें सुनने को मिलती रहती है। भयावह सड़क दुघर्टना की ऐसी ही एक दुखद खबर आज फिर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां एक तेज रफ्तार बाइक के बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा जाने बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक दोनों युवक, बीते सोमवार को नैनीताल जिले के ओखलकांडा क्षेत्र के पटरानी में हुए भयावह सड़क हादसे के मृतकों के अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके गांव में भी मातम पसरा हुआ है। दो दिनों में क्षेत्र के छः लोगों की सड़क हादसे में मृत्यु होने से पूरे क्षेत्र में भी शोक व्याप्त है।

यह भी पढ़ें- Okhalkanda marriage accident: ओखलकांडा बरात हादसा मृतकों के नाम आए सामने, 4 की गई जिंदगी

okhalkanda kaunta patrani marriage accident haldwani road news today nainital अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह भयावह सड़क हादसा नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉलटेक्स इलाके में उस समय घटित हुआ जब, मूल रूप से नैनीताल जिले के ही ओखलकांडा क्षेत्र के रहने वाले 32 वर्षीय शोबन सिंह और 45 वर्षीय योगेंद्र बिष्ट की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद यातायात पुलिस के जवानों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि रुद्रपुर स्थित सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कार्यरत थे। मृतकों के परिजनों के मुताबिक दोनों युवक, बीते सोमवार को ओखलकांडा क्षेत्र में हुए भयावह सड़क हादसे के मृतकों के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने अपने गृहक्षेत्र में आए थे। विदित हो कि बीते सोमवार को ओखलकांडा विकासखण्ड के स्यूड़ा कौता पटरानी मोटर मार्ग पर बारातियों की एक बोलेरो खाई में गिर गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- Nainital Accident News: नैनीताल के ओखलकांडा में बारातियों की बोलेरो गिरी खाई में…

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!