Connect with us
Dhami Cabinet meeting today
सांकेतिक फोटो Dhami Cabinet meeting today

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखण्ड कैबिनेट बैठक आज स्वरोजगार उपनल सहित इन प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है सरकार

Dhami Cabinet meeting today: धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, स्वरोज़गार उपनल नियमितिकरण जैसे कई बड़े प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Dhami Cabinet meeting today: उत्तराखंड सरकार की आज शुक्रवार 16 म‌ई को एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। बैठक सचिवालय में दोपहर 11 बजे से शुरू हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, इस बार की बैठक में स्वरोज़गार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना और अति सूक्ष्म स्वरोज़गार योजना में संशोधन का प्रस्ताव लाया जा सकता है। इन योजनाओं में बदलाव कर उन्हें और अधिक प्रभावी व सरल बनाने की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं। इसके अलावा उपनल कर्मचारियों से जुड़ा प्रस्ताव भी बैठक में लाए जाने की संभावना सूत्रों द्वारा जताई गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Cabinet Meeting: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में इन 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर…

uttarakhand cabinet meeting today इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विभागीय मंत्री गणेश जोशी भी पूर्व में क‌ई बार बयान जारी कर चुके हैं कि नियमितिकरण का प्रस्ताव जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा। इसके अलावा, पिछली बैठकों में चर्चा के दौरान लंबित रहे कुछ विभागीय नियमों के सरलीकरण और आवश्यक संसोधन के प्रस्तावों को भी आज मंजूरी मिल सकती है। खासकर, विभागीय कार्यों को अधिक पारदर्शी और तीव्र गति से पूरा करने के लिए नियमावली में आवश्यक सुधारों पर विचार किया जा सकता है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की मंशा है कि स्वरोज़गार योजनाएं केवल आंकड़ों में न सिमटें, बल्कि वास्तव में ज़मीनी स्तर पर युवाओं और छोटे उद्यमियों को लाभ पहुंचाएं। इसी सोच के साथ योजनाओं में व्यावहारिक सुधारों का एजेंडा तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Cabinet: मुख्यमंत्री धामी की कैबिनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

uttarakhand cabinet meeting latest news today देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रीज़ की गई भूमि को फ्रीज़ मुक्त करने से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा संभव है। इसके साथ ही, राज्य में रहने वाली एकल महिलाओं के लिए “मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना” को मंजूरी मिल सकती है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए आठ शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना के लिए लेगेसी प्लान ड्राफ्ट को भी बैठक में पेश किया जाएगा। वहीं, ‘नंदा गौरा योजना’ के तहत बालिकाओं को मिलने वाली सहायता राशि में विस्तार करते हुए अब उन्हें 12वीं या स्नातक के बाद किसी स्किल आधारित कोर्स करने पर भी मदद देने का प्रस्ताव आ सकता है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand bhu kanoon: उत्तराखण्ड भू कानून पर कैबिनेट की मुहर, बजट सत्र में आएगा विधेयक

uttarakhand cabinet latest news today इसके साथ ही प्रदेश में लंबे समय से लंबित महिला नीति को भी आज की बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही, चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने से जुड़ा प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है। प्रदेश में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए रोड सेफ्टी पॉलिसी तैयार की गई है, जिसे आज कैबिनेट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा सभी नगर निकायों में एक समान टैक्स प्रणाली, पुराने बाजारों के री-डेवलपमेंट की नीति, स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल के गठन से जुड़े प्रस्तावों पर भी निर्णय हो सकता है। आज की बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े और भी कई प्रस्तावों को कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है, जिन पर सहमति बनने के बाद उन्हें जल्द लागू किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकारी कार्यालयों में देरी से आने वाले कर्मचारियों पर अब होगी बड़ी कार्यवाही

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!