Tehri Garhwal bus accident : ऋषिकेश से यमुनोत्री जा रही यात्रियों की बस की टैंकर से जोरदार भिड़ंत, बाल बाल बची यात्रियों की जान, मची चीख पुकार…
Tehri Garhwal bus accident : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसो की होड़ लग चुकी है जिसके चलते आए दिन प्रदेश मे दुर्घटनाओं की खबरों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां पर ऋषिकेश से यमुनोत्री यात्रियों को ले जा रही बस सामने से आ रहे टैंकर को पास देते समय भयावह हादसे का शिकार हुई है। वो तो गनीमत रही की हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था जिसमें किसी की जान भी जा सकती थी।
यह भी पढ़ें- Nainital News: भीमताल में गधेरे में बहने से महिला की गई जिंदगी
tehri garhwal accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले से उत्तरकाशी जाने वाली पब्लिक सेवा बस बीते शनिवार के करीब 12 बजे 35 सवारियों को लेकर राजधानी देहरादून के योगनगरी ऋषिकेश से उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री धाम की ओर जा रही थी जिसमें गंगोत्री धाम जाने वाले कुछ यात्री भी सवार थे। तभी जैसे ही बस टिहरी जिले के कंडीसौड के छाम थाना क्षेत्र में ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर कमांद कोटीगाड़ के पास पहुंची तो उत्तरकाशी से हरिद्वार की ओर जा रहे तेल के टैंकर को पास देते समय भीड़ गई वो तो गनीमत रही की किसी भी यात्री को चोट नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की घटना स्थल पर हल्का मोड है लेकिन सड़क डबल लैन बनी हुई है। हादसे का कारण दोनों वाहन चालकों की लापरवाही बताई जा रही है जो वाहन को तेज गति से दौड़ा रहे थे। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने बस में बैठी सवाररियों का हाल-चाल जाना।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर पलट गई तीर्थयात्रियों की बस