Gaula river flood lalkuan : गौला नदी में उफान से खनन वाहनों में हड़कंप, तेज बहाव में कई ट्रक फंसे, प्रशासन अलर्ट
Gaula river flood lalkuan: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश अब तराई क्षेत्रों में मुश्किलें खड़ी करने लगी है। इसकी जीती जाती बानगी नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र से सामने आ रही इस खबर से आसानी से लगाई जा सकती है जहां रविवार को गौला नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ा, जिससे नदी का प्रवाह बेहद तेज हो गया। इस दौरान खनन स्थल पर मौजूद कई ट्रक और डंपर पानी के बीच फंस गए और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बारिश के चलते जलधारा ने अचानक रफ्तार पकड़ी और नदी में पहले से खड़े भारी वाहन उसकी चपेट में आ गए। कई चालकों ने समय रहते खतरे को भांपकर अपने वाहनों को बाहर निकाल लिया, लेकिन कुछ वाहन तेज बहाव के बीच फंस गए जिन्हें हटाना संभव नहीं हो सका। अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
GAULA RIVER heavy rain lalkuan इस घटना से स्थानीय वन विभाग व प्रशासन सतर्क हो गया है। गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि काठगोदाम बैराज से रविवार सुबह करीब 1600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। उन्होंने संकेत दिए कि यह मात्रा और भी बढ़ सकती है, जिससे स्थिति और नाजुक हो सकती है। नदी के किनारे फंसे वाहनों को लेकर वाहन स्वामी और चालक बेहद चिंतित हैं। कुछ लोग अपने स्तर पर वाहनों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कई सिर्फ हालात पर नजर बनाए हुए हैं। राहत की बात ये है कि अभी तक किसी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand monsoon date 2025: उत्तराखण्ड मानसून एंट्री तारीख आई सामने