Sitarganj accident news : सितारगंज में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की गई जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम…
Sitarganj accident news : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ पर स्कूटी मे सवार होकर बाजार की तरफ जा रही ननद भाभी ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके चलते ननद की जिंदगी चली गई। इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लिया गया है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है ।
यह भी पढ़ें- GAULA RIVER lalkuan: भारी बारिश से उफान में गौला नदी कई वाहन फंसे वीडियो वायरल
sitarganj truck scooty accident अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के बरूआबाग की निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मी राणा पत्नी अमिताभ सिंह राणा बीते रविवार को अपनी भाभी कुसुम राणा पत्नी हरीश सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर से बाजार की ओर जा रही थी । तभी जैसे ही उनकी स्कूटी बमनपुरी के पास पहुंची तो ट्रक ने ओवरटेक करते समय स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिसके कारण दोनों ननद भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हुई जहां पर एंबुलेंस के जरिए घायलों को सितारगंज उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया जबकि कुसुम की हालत गंभीर बनी हुई है जिसके चलते उन्हे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी का मायका बरूआबाग मे था जिनके पति अमिताभ आईटीबीपी के जवान है जो हैदराबाद में तैनात है। मृतका लक्ष्मी की एक 4 साल की बेटी है जिसके सिर से माँ का साया उठ गया है । लक्ष्मी के परिजनों ने बताया कि अमिताभ अवकाश पर आने वाले थे लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव होने के कारण उनके अवकाश को निरस्त कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi max accident today: उत्तरकाशी गहरी खाई में गिरी मैक्स चालक की गई जिंदगी