Almora car accident today: भिकियासैंण में दिल दहला देने वाला हादसा: बेटी को छोड़कर लौट रहे पिता समेत दो की मौत, एक घायल…
Almora car accident today: अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण-कड़ाकोट मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में तीन लोग सवार थे, जो एक बेटी को उसके ससुराल छोड़कर लौट रहे थे। इस दुर्घटना की खबर गांव में पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में सहायता की और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Dehradun news: पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जिंदगी, जांच में जुटी पुलिस
bhikiyasain almora road accident news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक, आमखेत निवासी 72 वर्षीय दीवान सिंह उर्फ देवराज सिंह अपनी बेटी लता को उसके गांव कड़ाकोट छोड़ने के बाद वापस लौट रहे थे। उनके साथ कार में महिपाल सिंह (57) और भगत सिंह (37) भी मौजूद थे। जैसे ही वे गुनसर गांव के पास पहुंचे, कार अचानक संतुलन खो बैठी और लगभग 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि न केवल कार के परखच्चे उड़ गए बल्कि दीवान सिंह और महिपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भगत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें तत्काल भिकियासैंण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से दोनों हाथों में फ्रैक्चर की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- Ramnagar news: लोडर की चपेट में आने से महिला की गई जिंदगी 3 मासूम बच्चे हुए अनाथ