Pauri Garhwal car accident: बीरोंखाल में हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, 12 वर्षीय बच्चे की मौत, सात घायल…
Pauri Garhwal car accident: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम की जान चली गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी लोग दिल्ली से रसिया महादेव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब बीरोंखाल के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें- Almora car accident: भिकियासैंण में गहरी खाई में गिरी कार, 2 की चली गई जिंदगी
pauri birokhal road car accident news today अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार हादसे में 12 साल के अभी गुसाईं की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार बाकी सात यात्रियों को एंबुलेंस के माध्यम से रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह वाहन चालक को झपकी आना बताया जा रहा है, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। कार में सवार सभी यात्री आपस में रिश्तेदार हैं। इनमें से कुछ रसिया महादेव के मूल निवासी हैं, जबकि बाकी दिल्ली और रुद्रपुर से आए थे। सभी घायलों का इलाज जारी है। रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. विनोद कुमार टम्टा के अनुसार, घायलों को तुरंत चिकित्सकीय सहायता दी गई है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है, जबकि बाकी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Dehradun news: पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जिंदगी, जांच में जुटी पुलिस