PWD JE khajan rawat junior engineer: उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के वार्षिक अधिवेशन से लौटते वक्त दर्दनाक हादसा, लोनिवि जेई खजान सिंह रावत की मौत, तीन इंजीनियर घायल…..
PWD JE khajan rawat junior engineer: देहरादून में संपन्न हुए उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के वार्षिक अधिवेशन से लौटते समय रविवार सुबह एक दुखद हादसे में रुद्रपुर लोनिवि के अपर सहायक अभियंता खजान सिंह रावत की जान चली गई। बताया गया है कि हल्द्वानी बाजपुर स्टेट हाइवे पर बरहैनी के पास उनकी कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन अन्य जूनियर इंजीनियर भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal car accident: बीरोंखाल में गहरी खाई में गिरी कार मासूम बच्चे की गई जिंदगी
haldwani bazpur highway car accident अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक घटना रविवार तड़के करीब पौने चार बजे बाजपुर-हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर हुई, जब खजान सिंह रावत स्वयं वाहन चला रहे थे। कार में उनके साथ खटीमा, लोहाघाट और रानीखेत में कार्यरत तीन अन्य जेई सवार थे। वाहन की गति और नियंत्रण खोने से कार पेड़ से टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना उनके पीछे आ रही टीम को जैसे ही मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने खजान सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य का इलाज अभी जारी है।
यह भी पढ़ें- Almora car accident: भिकियासैंण में गहरी खाई में गिरी कार, 2 की चली गई जिंदगी
bazpur car accident news today बताया गया है कि खजान सिंह रावत मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के पाली दन्यादोली के रहने वाले थे और वर्तमान में हल्द्वानी के आरटीओ रोड पर निवास कर रहे थे। 36 वर्षीय खजान सिंह अपने पेशेवर जीवन में अत्यंत समर्पित और जिम्मेदार अधिकारी माने जाते थे। इस दुर्घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं विभागीय सहयोगियों और अभियंता समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- Dehradun news: पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जिंदगी, जांच में जुटी पुलिस