Dehradun private school fees: मनमानी फीस पर लगी लगाम, देहरादून जिला प्रशासन ने निजी स्कूल से वसूला ₹5.72 लाख का भारी जुर्माना…
Dehradun private school fees: उत्तराखण्ड के देहरादून में नीजी स्कूलों में लगातार हो रही फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों की नाराजगी अब रंग लाने लगी है। देहरादून के भनियावाला स्थित प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल को मनमानी फीस वसूली और नियमों की अनदेखी करना महंगा पड़ गया है। जिला प्रशासन ने स्कूल पर ₹5.72 लाख का जुर्माना ठोक दिया है। यही नहीं, प्रशासन की सख्ती के बाद स्कूल प्रबंधन अब झुकता नजर आ रहा है और फीस में कटौती का आश्वासन भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मनमानी फीस वसूलता था प्राइवेट स्कूल DM ने लगा दिया 5 लाख का जुर्माना
dehradun DM private school fine दरअसल, 100 से ज्यादा अभिभावकों ने स्कूल की फीस वृद्धि को अनुचित बताते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। यह मामला जिलाधिकारी सविन बंसल तक पहुंचा, जिन्होंने जांच के आदेश दिए। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने स्कूल प्रबंधन को तलब किया, लेकिन बार-बार बुलाने पर भी स्कूल प्रबंधन जवाब देने नहीं पहुंचा। जब प्रशासन ने स्कूल की मान्यता की पड़ताल कराई तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। जिसके मुताबिक स्कूल की मान्यता मार्च 2025 में समाप्त हो चुकी थी और अब तक नवीनीकरण के लिए कोई आवेदन भी नहीं किया गया था। यानी बिना वैध अनुमति के स्कूल चलाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: प्राइवेट स्कूल डाल रहें अभिभावकों की जेब में डाका एक साथ कैसे भरें 2 महीनों की फीस
dehradun private school fees news इस गंभीर लापरवाही पर जिला प्रशासन ने ₹5.72 लाख का जुर्माना लगाया और चेतावनी दी कि यदि रकम समय पर जमा नहीं की गई तो आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी कर वसूली की जाएगी। इसमें स्कूल की संपत्तियों की कुर्की और नीलामी तक की कार्रवाई संभव थी। प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई के बाद स्कूल प्रबंधन ने झुकते हुए जुर्माना राशि चेक से जमा करा दी। इसके साथ ही एक पत्र भी सौंपा, जिसमें यह बताया गया कि फीस में कटौती कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Dehradun private school: देहरादून में मनमानी फीस के चलते दो स्कूलों को नोटिस जारी..