Uttarakhand Covid JN1 case : देहरादून में कोरोना ने फिर दी दस्तक, एक दिन में तीन नए मामले, स्वास्थ्य विभाग आया अलर्ट मोड में
Uttarakhand Covid JN1 case : देहरादून में कोरोना संक्रमण एक बार फिर दस्तक दे रहा है। मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन1 के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 16 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, नए मरीजों में एक ऋषिकेश, दूसरा चंद्रबनी और तीसरा भगत सिंह कॉलोनी क्षेत्र का निवासी है।इन मामलों का पता स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई 18 आरटीपीसीआर जांचों के दौरान चला। अच्छी खबर यह है कि इसी दिन सात संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। फिलहाल देहरादून में तीन एक्टिव केस ही शेष हैं।
यह भी पढ़ें- Corona JN1 case uttarakhand: उत्तराखण्ड कोरोना वायरस 2 मरीज और मिले संक्रमित
uttarakhand corona virus jn1 case today 2025 latest update Covid कोरोना के इन ताजा मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। संदिग्ध लक्षण दिखने पर रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच तत्काल कराई जा रही है। दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने बताया कि अस्पताल में कोविड मरीजों के उपचार हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, ICU, वेंटिलेटर और जांच किट पर्याप्त मात्रा में हैं, और डॉक्टरों को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, लक्षण दिखते ही तुरंत जांच कराएं और आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय परामर्श लें।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand monsoon 2025: उत्तराखंड अगले हफ्ते दस्तक देगा मानसून एंट्री तारीख आई सामने