Uttarakhand DM transfer 2025: प्रशासनिक फेरबदल: मयूर दीक्षित बने हरिद्वार के नए जिलाधिकारी, नीतिका खंडेलवाल को मिली टिहरी की कमान
Uttarakhand DM transfer 2025: उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सख्ती दिखाते हुए जिलों के शीर्ष अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव किया है। हरिद्वार ज़िले में सामने आए भूमि घोटाले के चलते जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद शासन ने 2013 बैच के आईएएस मयूर दीक्षित को हरिद्वार का नया डीएम नियुक्त किया है। गौरतलब हो कि उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को हरिद्वार के डीएम कर्मेंद्र सिंह समेत 2 आईएएस, 1 एसडीएम सहित 12 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की पहली महिला आबकारी आयुक्त बनी IAS अनुराधा पाल Anuradha pal
Mayur dixit IAS haridwar new DM आपको बता दें कि मयूर दीक्षित वर्तमान में टिहरी गढ़वाल जिले के जिलाधिकारी के साथ-साथ टिहरी बांध पुनर्वास परियोजना के निर्देशक और जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। शासन ने अब उन्हें इन सभी दायित्वों से मुक्त करते हुए हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी सौंपी है, जहां प्रशासनिक चुनौतियां अधिक संवेदनशील और महत्वपूर्ण मानी जाती हैं।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार जमीन घोटाला सिटिंग DM IAS PCS समेत 12 अफसर सस्पेंड HARIDWAR LAND SCAM
Nitika khandelwal ias tehri garhwal new DM इधर, टिहरी जिले की कमान अब 2015 बैच की आईएएस अधिकारी नीतिका खंडेलवाल को सौंपी गई है। वे पूर्व में अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान, निदेशक USAC और हिल्ट्रान की एमडी जैसे पदों पर कार्यरत थीं। अब उन्हें टिहरी जिलाधिकारी के साथ पुनर्वास परियोजना की निर्देशक की भी जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: DM मयूर दीक्षित को कार्यालय में दिखी ऐसी अनियमितताएं सीधे दिए वेतन रोकने के निर्देश
uttarakhand IAS transfer 2025 इस बदलाव को सरकार की एक स्पष्ट मंशा के रूप में देखा जा रहा है। जहां भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है, वहीं अनुभवी और कुशल अधिकारियों को ज़िम्मेदार पदों पर लाकर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की कोशिश हो रही है। इन नई नियुक्तियों से दोनों जिलों में प्रशासनिक गति और पारदर्शिता की उम्मीद बढ़ गई है। आम जनता को अब मयूर दीक्षित और नीतिका खंडेलवाल जैसे अधिकारियों से सकारात्मक बदलाव की अपेक्षा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मुखिया विहीन पंचायतों पर संवैधानिक संकट राजभवन ने लौटाया अध्यादेश 4 जून को बैठक