tharali valley bridge update: थराली में टूट गया था निर्माणाधीन वैली ब्रिज, अब मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शासन ने 3 इंजीनियर किए निलंबित, ठेकेदार पर भी लापरवाही की FIR दर्ज
tharali valley bridge update: गौरतलब हो कि उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में डूंगरी–रतगांव मोटर मार्ग पर बीते बुधवार को निर्माणाधीन बैली ब्रिज अचानक ढह गया था। यह हादसा घटगाड़ गधेरे के पास हुआ, जहां प्राणमती नदी पर लगभग 60 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा था। पुल के गिरने से रतगांव क्षेत्र के पांच हजार से अधिक ग्रामीणों की आवाजाही फिर संकट में पड़ गई है। अब इस मामले में शासन प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई है। विभाग की ओर से जहां थराली थाने में अनुबंधित ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही की एफआईआर दर्ज कराई गई है वहीं अभी अभी उत्तराखण्ड शासन ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए तीन इंजिनियरों को सस्पेंड कर दिया है।
tharali valley bridge broken प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पुल के नीचे लगाए गए बीटी कॉलम को बिना विभागीय अनुमति के ठेकेदार के श्रमिकों ने समय से पहले हटा दिया था। इसी कारण ब्रिज का संतुलन बिगड़ा और वह ढह गया। मामले को गंभीर मानते हुए लोक निर्माण विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है। सचिव पंकज कुमार पांडे के आदेश पर विभाग के तीन इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता नवीन लाल और थराली के सहायक अभियंता आकाश हुंडिया शामिल हैं। इन सभी को पौड़ी स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध किया गया है। इन पर निर्माण कार्य की निगरानी में लापरवाही और समय पर निरीक्षण न करने के आरोप हैं। यह भी पढ़ें- Good news: उत्तराखण्ड में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार खरीदना टैक्स फ्री नहीं देना होगा पंजीकरण शुल्क
tharali valley bridge collapse इसके साथ ही विभाग की ओर से ठेकेदार अनवीर चिनवान के खिलाफ थराली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनिष्ठ अभियंता मयंक द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि ठेकेदार ने न तो बीटी कॉलम और रोप सपोर्ट हटाने की पूर्व सूचना दी और न ही विभाग को निरीक्षण का अवसर दिया। यदि विभाग को जानकारी होती, तो संभावित खतरे को टाला जा सकता था। पुल गिरने की घटना के बाद विभागीय टीम मौके पर पहुंच गई है और क्षतिग्रस्त ढांचे को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सहायक अभियंता जेके टम्टा के अनुसार पुल को दोबारा जोड़ने की तैयारी की जा रही है और जल्द ही यातायात बहाल करने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: श्रीनगर गढ़वाल में बद्रीनाथ हाईवे पर ट्रक और मैक्स की जोरदार भिड़ंत